Thursday, Apr 3 2025 | Time 13:08 Hrs(IST)
राज्य » उत्तर प्रदेश


नवरात्रि में भक्तों से गुलजार है सीता समाहित स्थल सीतामढ़ी

भदोही 02 अप्रैल (वार्ता) वासंतिक नवरात्रि में जहां विंध्याचल जैसे देवी के सिद्धपीठों पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा। वहीं जननी मां सीता के समाहित स्थल वाल्मीकि आश्रम सीतामढ़ी में भी भक्तों की तादाद अचानक बढ़ गई है।
सनातन धर्म में नवरात्रि का अपना विशेष महत्व है। वर्ष में दो बार आने वाले शारदीय व वासंतिक नवरात्रि में हर भक्त देवी मंदिरों व सिद्ध पीठों में पहुंच कर मां भगवती के दर्शन कर इच्छित कामनाओं की पूर्ति करता है। वासंतिक नवरात्रि में देवी मंदिरों में लाखों श्रद्धालु माथा टेकने पहुंच रहे हैं, वहीं सीतामढ़ी में भी मां भवानी सीता के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ अचानक बढ़ गई है। काशी-प्रयाग व विंध्याचल जैसे तीर्थ स्थलों की हृदय स्थली सीतामढ़ी धाम त्रेता युगीन गाथाओं को संजोए अनेकों धार्मिक एवं पौराणिक मान्यताओं की साक्षी है। जहां नवरात्रि में भक्तों का तांता लग रहा है।