Monday, Apr 7 2025 | Time 19:07 Hrs(IST)
राज्य » अन्य राज्य


प्रथम ‘नैनीताल लिटरेचर फेस्टिवल’ चारखेत में होगा

नैनीताल, 06 अप्रैल (वार्ता) प्रथम नैनीताल लिटरेचर फेस्टिवल (एनएलएफ) उत्तराखंड के सरोवर नगरी नैनीताल के चारखेत में होगा। तीन दिवसीय फेस्टिवल में 50 से अधिक वक्ता शामिल होंगे जिनमें प्रसिद्ध लेखक, बुद्धिजीवी और कला एवं सिनेमा जगत के लोग शामिल होंगे।
यह बात रविवार को बोट हाऊस क्लब में मीडिया को संबोधित करते हुए एनएलएफ के संस्थापक और निदेशक अभिताभ सिंह बघेल ने कही। उन्होंने कहा कि कुमाऊं की पहाड़ियों में आयोजित यह उत्सव एक जीवंत साहित्यिक और सांस्कृतिक समारोह होगा।