राज्य » बिहार / झारखण्डPosted at: Apr 5 2025 9:48PM पश्चिमी चम्पारण: फिरौती के लिये अपहृत युवक मुक्त ,तीन गिरफ्तारबेतिया, 05 अप्रैल(वार्ता) बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के सिकटा थाना क्षेत्र से अपहृत एक युवक को पुलिस ने सकुशल मुक्त कराते हुये तीन अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है। नरकटियागंज के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जयप्रकाश सिंह ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार को बलथर थाना क्षेत्र के भंवरी निवासी इरफान आलम ने जानकारी दी थी कि उनका छोटा भाई समीर आलम तीन अप्रैल को शाम में सिकटा बॉर्डर चौक स्थित दुकान से घर के लिए निकला था, जो घर नहीं पहुंचा है। उनके मोबाइल फोन पर फोन कर डेढ़ लाख रुपये फिरौती की मांग की जा रही है। फिरौती की रकम नहीं देने पर जान से मारने की धमकी मिल रही है।विस्तृत समाचार के लिए हमारी सेवाएं लें।.