मुंबई, 7 अप्रैल (वार्ता) न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में 2020 सीज़न से अब तक पारी के पहले ओवर में 31 विकेट चटका कर शीर्ष पर बने हुये हैं।
बोल्ट की नई गेंद की धारदार गेंदबाजी ने कई मैचों के लिए माहौल तैयार किया है, जिसमें से 19 विकेट उन्होंने राजस्थान रॉयल्स (आरआर) की तरफ से खेलते हुए लिए हैं। इस अवधि में 28 बार पहले ओवर के विकेट लेकर आरआर खुद फ्रैंचाइजी में शीर्ष पर है। हालांकि इनमें से दो-तिहाई विकेट बोल्ट ने लिए हैं।