Friday, Apr 4 2025 | Time 04:22 Hrs(IST)
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


बीजापुर में नक्सलियों से मुठभेड़ में दो जवान घायल

बीजापुर 02 अप्रैल (वार्ता) छत्तीसगढ के बीजापुर जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र में बुधवार को सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में दो जवान घायल हो गये।
यह मुठभेड़ उस समय हुई जब सुरक्षा बल एंटी नक्सल ऑपरेशन के तहत इलाके में सर्चिंग अभियान पर निकले थे। मुठभेड़ में दो जवान घायल हो गये जिसमें एसटीएफ आरक्षक संत कुमार कोमरे को दाहिने हाथ में वहीं दूसरे जवान महेश गटपल्ली आरक्षक बस्तर फाइटर को सामान्य चोंट आई है।
दोनों घायल जवानों को इलाज के लिए दंतेवाड़ा लाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया। इसके बाद बेहतर इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से रायपुर रेफर कर दिया गया है।सं.संजय
वार्ता