राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़Posted at: Apr 3 2025 1:04PM बिजली की दरें बढ़ाने पर उमंग ने सरकार को निशाने पर लियाभोपाल, 03 अप्रैल (वार्ता) मध्यप्रदेश में बिजली की दरें बढ़ाने पर विधानसभा में विपक्ष के नेता उमंग सिंघार ने राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार को निशाने पर लिया है। श्री सिंघार ने सोशल मीडिया एक्स के जरिए कहा, “मध्यप्रदेश में बीजेपी सरकार के नए बिजली टैरिफ ने प्रदेश के लोगों को बड़ा झटका दिया है। जहां घरेलू उपभोक्ताओं को बिजली 3.46% महंगी मिलेगी, वहीं राज्य के बाहर सस्ती बिजली बेची जाएगी। सरप्लस बिजली के दामों में 27 पैसे की गिरावट से यह साबित हो रहा है कि प्रदेश के लोगों को महंगी बिजली और कर्ज़ के बोझ का सामना करना पड़ रहा है, जबकि दूसरी तरफ अन्य राज्यों को सस्ती दरों पर बिजली दी जा रही है।”विस्तृत समाचार के लिए हमारी सेवाएं लें।.