Friday, Apr 4 2025 | Time 12:32 Hrs(IST)
राज्य » राजस्थान


बदमाशों ने किया पुलिस पर हमकला

अलवर, 03 मार्च (वार्ता) राजस्थान में खैरथल तिजारा जिले के तिजारा थाना क्षेत्र में पुलिस की गाड़ी पर बदमाशों ने हमला कर दिया, जिससे पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई।
पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि थाना प्रभारी महेंद्र सिंह को मुखबिर से सूचना मिली थी कि डंफर लूट के मामले में वांछित बदमाश हसनपुर माफी में मौजूद हैं जिसमें अजीम उर्फ अज्जी, अरसद उर्फ लंगड़ा और एक अन्य बदमाश शामिल है। ये बदमाश एक कार में मौजूद हैं।