मुंबई, 03 अप्रैल (वार्ता) दुनिया की प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के कमजोर पड़ने और अमेरिकी राष्ट्रपति डाेनाल्ड ट्रंप के टैरिफ का अन्य देशाें की तुलना में भारत पर कम असर पड़ने की बदौलत आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 21 पैसे उछलकर 85.31 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया।
वहीं, इसके पिछले कारोबारी दिवस रुपया 85.52 रुपये प्रति डॉलर पर रहा था।