दुनियाPosted at: Apr 6 2025 11:37AM रूस के इरकुत्स्क में आए शक्तिशाली तूफान से विद्युत आपूर्ति बाधित
व्लादिवोस्तोक, 06 अप्रैल (वार्ता) रूस के पूर्व-मध्य इरकुत्स्क ओब्लास्ट में शनिवार को एक शक्तिशाली तूफान आया, जिससे बड़े पैमाने पर विद्युत आपूर्ति बाधित हुई और कई स्थानों पर आग लग गई। यह जानकारी रूस के आपातकालीन स्थिति मंत्रालय के क्षेत्रीय कार्यालय ने अपने टेलीग्राम चैनल पर दी।
मंत्रालय ने कहा कि हवा की गति 34 मीटर प्रति सेकंड तक पहुंच गई, जिसके कारण आठ जिलों की 613 बस्तियों के एक लाख से अधिक घरों में एहतियात के तौर पर बिजली बंद करनी पड़ी।
हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन क्षेत्र के कई जिलों में काफी क्षति हुई है।
अभय
वार्ता