Friday, Apr 4 2025 | Time 04:25 Hrs(IST)
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


वक्फ संशोधन विधेयक का स्वागत किया सनवर पटेल ने

भोपाल, 02 अप्रैल (वार्ता) मध्यप्रदेश राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ सनवर पटेल ने आज लोकसभा में पेश किए गए वक्फ संशोधन विधेयक 2025 को बेहतर बताते हुए इसका स्वागत किया है।
डॉ पटेल ने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वफ्फ बोर्ड संशोधन विधेयक लाया गया है। इस विधेयक का देश के मुस्लिम समाज के अनेक लोगों ने ढोल नगाड़े बजाकर स्वागत किया है। ऐसे लोगों ने देश की सरकार का भी अभिनंदन किया है।
डॉ पटेल ने प्रस्तावित विधेयक का स्वागत करते हुए कहा कि अब वफ्फ बोर्ड की संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वाले माफियाओं से मुक्ति मिलेगी, वहीं गरीब निर्धन मुस्लिम परिवारों के लिए एक नई आशा की किरण जागेगी।
डाक्टर पटेल ने कहा कि मध्यप्रदेश में भी अब एक अभियान चला कर वफ्फ बोर्ड की संपत्तियों पर कब्जा करने वाले माफियाओं को जल्दी ही बेदखल किया जायेगा और जरुरत पड़ी तो कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।
उन्होंने कहा कि वफ्फ की संपत्तियों का उपयोग मुस्लिम समाज के उत्थान और उन्हें स्वावलंबी बनाने के लिए किया जाएगा। शिक्षा के बड़े संस्थानों से चर्चा कर मुस्लिम समाज के बच्चों को डाक्टर,इंजीनियर और उच्च शिक्षित बनाने के प्रयास किए जाएंगे।
मध्यप्रदेश वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा कि भोपाल में आज मुस्लिम समाज द्वारा नये विधेयक का समर्थन और स्वागत किया गया, जो अभिनंदनीय है। उन्होंने कहा वह स्वयं उन सभी के बीच जायेंगे।
प्रशांत
वार्ता