सना, 6 अप्रैल (वार्ता) उत्तरी यमन पर शासन करने वाले शिया आंदोलन अंसार अल्लाह (हूती) ने उत्तरी लाल सागर में युद्धपोतों पर हमला किया, जिसमें अमेरिकी विमानवाहक पोत हैरी ट्रूमैन के लिए आपूर्ति पोत भी शामिल है। यह जानकारी हूती सैन्य प्रवक्ता याह्या सारी ने दी।
हूती सैन्य प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, "पिछले कुछ घंटों में, मिसाइल और यूएवी बलों ने नौसेना बलों की भागीदारी के साथ, उत्तरी लाल सागर में कई अमेरिकी युद्धपोतों पर हमला किया, जिसमें अमेरिकी विमानवाहक पोत 'ट्रूमैन' सहित क्रूज मिसाइल और ड्रोन भी शामिल हैं।