Monday, Apr 7 2025 | Time 12:40 Hrs(IST)
राज्य » राजस्थान


डा़ मीणा ने रणथम्भौर के प्रवेश द्वार पर लगाया धरना

भरतपुर, 05 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में सवाईमाधोपुर के रणथम्भौर के त्रिनेत्र गणेश मंदिर में शादी का कार्ड देने गए एक श्रद्धालु को कई घण्टों की प्रतीक्षा के बाद भी गणेश धाम में प्रवेश नहीं दिए जाने से नाराज राज्य के कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने शुक्रवार देर रात अपने कई समर्थकों के साथ रणथम्भौर के प्रवेश द्वार पर धरना लगा दिया।
मंत्री के रणथम्भौर के प्रवेश द्वार पर धरने पर बैठने की सूचना पर वन विभाग, जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी गणेश धाम के द्वार पर पहुंच गए। मंत्री ने वन अधिनियम और कानून की आड़ में लोगों को परेशान एवं दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाते कहा कि एक तरफ शाम चार बजते ही आमजन को रणथम्भौर स्थित त्रिनेत्र गणेश मंदिर और कचीदा माता मंदिर जाने से रोक दिया जाता है वहीं वीआईपी और अपनी जान-पहचान वालों को रात में भी जंगल मे निजी कार्यक्रमों के लिए प्रवेश की अनुमति दी जाती है। चाहे उन्हें टाइगर ही क्यों न खा जाए।
इससे पहलीे बामनवास (सवाई माधोपुर) से त्रिनेत्र गणेश मंदिर में शादी का कार्ड देने आए एक व्यक्ति ने डा़ मीणा से शिकायत की कि वह शाम चार बजे से मंदिर के प्रवेश द्वार पर बैठा रहा, लेकिन वन अधिकारियों ने गणेश मंदिर नहीं जाने दिया। इस बीच कई गाड़ियों और लोगों को अधिकारियों ने गणेश मंदिर जाने के लिए प्रवेश दे दिया। इस पर किरोड़ी और भड़क गए और जिला वन अधिकारी रामानंद भाकर को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने वन मंत्री संजय शर्मा और वन विभाग के प्रधान को फोन लगाया और रणथम्भौर के वन अधिकारियों की शिकायत की। दोषी वनाधिकारियों पर सख्त कार्रवाई करने की बात भी कही।
सं.सुनील.संजय
वार्ता
More News
सृजन आर्ट एण्ड म्यूजिक अकादमी के भवन का हुआ शिलान्यास

सृजन आर्ट एण्ड म्यूजिक अकादमी के भवन का हुआ शिलान्यास

06 Apr 2025 | 9:29 PM

उदयपुर 06 अप्रैल (वार्ता) संगीत कलाकारों के भीतर छिपी प्रतिभा को निखारने एवं उन्हें मंच प्रदान करनें के लिए सृजन द स्पार्क उदयपुर के बहुप्रतिक्षित स्वप्न सृजन आर्ट एण्ड म्यूजिक अकादमी के भवन के लिए रविवार को यहां भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ।

see more..