Monday, Apr 7 2025 | Time 14:38 Hrs(IST)
राज्य » राजस्थान


देवनानी ने विभिन्न विकास कार्यों का किया शुभारंभ

अजमेर, 05 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने शनिवार को क्षेत्र में आधारभूत संरचना को सुदृढ़ता प्रदान करते हुए विभिन्न विकास कार्यों का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर श्री देवनानी ने कहा कि कुंदन नगर क्षेत्र में पानी की टंकी, सड़क, स्कूल, छात्रावास एवं अन्य विकास कार्यों पर पिछले वर्षों में करोड़ों रूपए खर्च हुए हैं। उन्होंने वार्ड 60 कुंदन नगर माली मोहल्ला में 49 लाख रुपए की लागत से बनने वाली सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इस सड़क के निर्माण से क्षेत्रवासियों को सुगम एवं बेहतर यातायात सुविधा प्राप्त होगी और इससे स्थानीय अधोसंरचना को मजबूती मिलेगी।
इसके साथ श्री देवनानी ने एक सड़क निर्माण कार्य की भी आधारशिला रखी। यह सड़क 15 लाख रुपए की लागत से बनाई जाएगी। इससे क्षेत्रीय नागरिकों को आवागमन में राहत मिलेगी और विकास की नई राह खुलेगी।
श्री देवनानी ने कहा कि राज्य सरकार सर्वांगीण विकास के संकल्प के साथ कार्य कर रही है। सरकार की योजनाओं और बजट घोषणाओं के अंतर्गत सड़क, जल आपूर्ति, स्वास्थ्य, शिक्षा और अन्य क्षेत्रों में तीव्र गति से विकास कार्य किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि अजमेर शहर को आधुनिक एवं सुविधाजनक बनाने के लिए आधारभूत ढांचे को मजबूत किया जा रहा है। इसके तहत पेयजल, स्वच्छता, स्वास्थ्य सेवाओं और यातायात सुविधाओं के विस्तार पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इन विकास कार्यों के शुभारंभ से क्षेत्रवासियों में हर्ष की लहर दौड़ गई।
सुनील.संजय
वार्ता
More News
सृजन आर्ट एण्ड म्यूजिक अकादमी के भवन का हुआ शिलान्यास

सृजन आर्ट एण्ड म्यूजिक अकादमी के भवन का हुआ शिलान्यास

06 Apr 2025 | 9:29 PM

उदयपुर 06 अप्रैल (वार्ता) संगीत कलाकारों के भीतर छिपी प्रतिभा को निखारने एवं उन्हें मंच प्रदान करनें के लिए सृजन द स्पार्क उदयपुर के बहुप्रतिक्षित स्वप्न सृजन आर्ट एण्ड म्यूजिक अकादमी के भवन के लिए रविवार को यहां भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ।

see more..