Friday, Apr 4 2025 | Time 01:18 Hrs(IST)
राज्य » राजस्थान


नए वित्तीय वर्ष के पहले ही दिन कार्मिकों की वरिष्ठता सूची जारी

जयपुर, 01 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा राज्य सरकार के कार्मिकों के कल्याण के लिए संकल्पित है और इसी कारण सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग ने वित्तीय वर्ष के पहले ही दिन एक अप्रैल को कार्मिकों की वरिष्ठता सूची जारी कर दी।
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के आयुक्त सुनील शर्मा ने बताया कि अतिरिक्त निदेशक, संयुक्त निदेशक, एक उपनिदेशक, सहायक निदेशक, सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी, कैमरामेन और वरिष्ठ छायाकारों की अन्तिम वरिष्ठता सूची जारी की है।
श्री शर्मा ने बताया कि समय पर अन्तिम वरिष्ठता सूची जारी होने से विभाग में कार्मिकों की नियमित पदोन्नति सुनिश्चित हो रही है। नई सरकार के गठन के साथ ही मुख्यमंत्री ने इस सम्बंध में स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए थे, जिसकी पालना में यह कार्यवाही की गई है। विभाग के कार्मिकों में इस बारे में जबर्दस्त उत्साह है और उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इससे ज्यादा प्रसन्नता की कोई बात नहीं हो सकती कि कर्मचारी हितैषी यह सरकार हमें परिवार का अभिन्न अंग मानती है ।
जोरा
वार्ता