राज्य » राजस्थानPosted at: Apr 3 2025 11:48PM सोशल मीडिया पर लूट की असत्य खबर फैलाने के दो आरोपी गिरफ्तारचुरु, 03 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में चूरू जिले के छापर थाना क्षेत्र में पुलिस ने सोशल मीडिया पर लूट की असत्य खबर फैलाकर पुलिस को बदनाम करने के आरोप में बस चालक और परिचालक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक जय यादव ने बताया कि गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक खबर वायरल हुई कि छापर थाना इलाका में पुलिस प्रशासन कुछ नहीं कर रहा है, बस चालक एवं परिचालक के साथ अज्ञात बदमाशों ने लूट की घटना की। इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस मौके पर पहुंची। विस्तृत समाचार के लिए हमारी सेवाएं लें।.