Monday, Apr 7 2025 | Time 14:24 Hrs(IST)
राज्य » राजस्थान


मंडी के दुकानों में लाखों की चोरी के विरोध में मंडी बंद रखेंगे व्यापारी

भरतपुर, 05 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में भरतपुर के हलैना कस्बे में कृषि उपज मंडी में चोरों द्वारा शुक्रवार रात कई दुकानों को अपना निशाना बनाकर लाखों की नकदी पर हाथ साफ कर दिए जाने से आक्रोशित अनाज व्यापारियों ने विरोध प्रदर्शन के साथ ही मंडी को अनिश्चितकाल के लिए बंद रखे जाने की घोषणा की है।
सूत्रों ने शनिवार को बताया कि अज्ञात चोर बनवारी लाल की दुकान से आठ लाख 63 हजार रुपए के साथ ही भदौरिया इंटरप्राइजेज, सियाराम भूप सिंह, सैनी इंटरप्राइजेज, शांति ट्रेडिंग कंपनी की दुकानों के ताले तोड़कर नकदी पर हाथ साफ कर गये।
अनाज मंडी के अध्यक्ष योगेश जिंदल ने कहा कि रात में मंडी में दो गार्ड सुरक्षा के लिए लगाए हुए हैं, लेकिन घटना के समय वे सो गए थे। व्यापारियों ने यह निर्णय लिया है कि जब तक पुलिस चोरी का खुलासा नहीं कर देती, तब अनिश्चितकाल के लिए मंडी को बंद रखा जाएगा।
सं.सुनील.संजय
वार्ता
More News
सृजन आर्ट एण्ड म्यूजिक अकादमी के भवन का हुआ शिलान्यास

सृजन आर्ट एण्ड म्यूजिक अकादमी के भवन का हुआ शिलान्यास

06 Apr 2025 | 9:29 PM

उदयपुर 06 अप्रैल (वार्ता) संगीत कलाकारों के भीतर छिपी प्रतिभा को निखारने एवं उन्हें मंच प्रदान करनें के लिए सृजन द स्पार्क उदयपुर के बहुप्रतिक्षित स्वप्न सृजन आर्ट एण्ड म्यूजिक अकादमी के भवन के लिए रविवार को यहां भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ।

see more..