Friday, Apr 4 2025 | Time 08:10 Hrs(IST)
राज्य » अन्य राज्य


सरमा ने महिला उद्यमिता अभियान शुरू किया

दिसपुर 02 अप्रैल (वार्ता) असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने मुख्यमंत्री महिला उद्यमिता अभियान (एमएमएमयूए) शुरू किया है।
बिश्वनाथ जिले के बेहाली में शुरू किया गया यह कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण के लिए राज्य के बहुस्तरीय दृष्टिकोण में एक महत्वपूर्ण कदम है।
योजना के तहत राज्य सरकार तीन चरणों में वित्तीय सहायता प्रदान करेगी। पहले वर्ष में बीज पूंजी के रूप में 10,000 रुपये, दूसरे वर्ष में 25,000 रुपये (सरकारी अनुदान और ऋण के बीच समान रूप से विभाजित) और तीसरे वर्ष में 50,000 रुपये, बशर्ते कि धन का प्रभावी ढंग से उपयोग किया जाए।
इस पहल का उद्देश्य असम की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए कृषि, पशुधन और छोटे व्यवसायों जैसे क्षेत्रों में सूक्ष्म उद्यम स्थापित करने के लिए महिलाओं को प्रोत्साहित करना है।
श्री सरमा ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर इस योजना की घोषणा करते हुए इस बात पर जोर दिया कि असम में महिलाओं के उत्थान के लिए किए जा रहे प्रयास स्कूल में मुफ्त प्रवेश से लेकर ओरुनोदोई, वृद्धावस्था पेंशन और मुफ्त खाद्यान्न जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से आजीविका सहायता तक जीवन के विभिन्न चरणों में फैले हुए हैं।
उन्होंने कहा, ''हर कदम पर हम अपनी नारी शक्ति के साथ मजबूती से खड़े हैं।'' उद्घाटन समारोह में 23,375 महिलाओं को उनके पहले चेक मिले जिससे कार्यक्रम के क्रियान्वयन की आधिकारिक शुरुआत हुई। इस योजना को पूरे राज्य में चरणों में लागू किया जाएगा।
जांगिड़
वार्ता