राज्य » अन्य राज्यPosted at: May 28 2019 6:21PM अब्दुल्लाकुट्टी ने मोदी की तारीफ कर पैदा किया विवादतिरुवनंतपुरम, 28 मई (वार्ता) कांग्रेस नेता एवं पूर्व सांसद ए. पी. अब्दुल्लाकुट्टी ने मंगलवार को मनाेनीत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को शानदार जीत दिलाने के लिए तारीफ कर नये विवाद को जन्म दे दिया।उन्होंने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा है,“श्री मोदी ने सुशासन के लिए गांधीवादी सिद्धांतों को अपनाया है और लोकसभा चुनाव जीत गये हैं। श्री मोदी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के इन शब्दों का पालन किया है कि जब आप कोई नयी नीति अपनाते हैं तो आपको देश के सबसे गरीब लोगों के चेहरोें को देखना चाहिए। श्री मोदी के विकासात्मक कार्यक्रम और नीतियां जैसे स्वच्छ भारत और उज्ज्वला योजना ने उन्हें समाज के गरीब तबकों का समर्थन हासिल करने में मदद की और राजग को जो प्रचंड बहुमत मिला है वह श्री मोदी के विकासात्क एजेंडे की विस्तृत स्वीकार्यता की वजह से हुआ है।”गौरतलब है कि श्री अब्दुुल्लाकुट्टी जब मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) सांसद थे तो उन्होंने श्री मोदी के गुजरात माडल की चर्चा की थी और तब उन्हें 2009 में पार्टी से निकाल दिया था। इसके बाद वह कांग्रेस में शामिल हो गये थे और केरल विधानसभा के 2011 से 2014 तक सदस्य रहे थे।उन्होंने दावा किया है कि उनकी टिप्पणी श्री मोदी के प्रगतिशील प्रयासों पर आधारित है।जितेन्द्र.श्रवण वार्ता