राज्य » अन्य राज्यPosted at: Apr 2 2025 11:15PM केरल: प्रियंका गांधी वाड्रा ने आशा कार्यकर्ताओं के चल रहे आंदोलन का किया समर्थनवायनाड, 02 अप्रैल (वार्ता) अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) महासचिव और वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को तिरुवनंतपुरम में आशा कार्यकर्ताओं की चल रही हड़ताल का समर्थन किया, जो अब 52वें दिन में प्रवेश कर गई है। वे अपने मानदेय में वृद्धि की मांग कर रही हैं। उन्होंने अपने ‘एक्स’ पर लिखा “केरल की स्वास्थ्य सेवा प्रणाली की रीढ़, आशा कार्यकर्ता, अपनी दुर्दशा पर ध्यान न दिए जाने के कारण विरोध करने के लिए मजबूर हैं। हर गांव, घर और जरूरतमंद परिवार की देखभाल करने के बावजूद, उन्हें उसी व्यवस्था ने छोड़ दिया है, जिसे उन्होंने कायम रखा है”। उन्होंने कहा “हम चुप नहीं रहेंगे। हम अपनी आशा बहनों के साथ एकजुटता में खड़े हैं, उनके बलिदान, लचीलेपन और निस्वार्थ सेवा को पहचानते हैं। उनकी लड़ाई हमारी लड़ाई है”। सैनीवार्ता