राज्य » अन्य राज्यPosted at: Apr 2 2025 11:15PM अनुराग बसु ने की मुख्यमंत्री से मुलाकातगंगटोक, 02 अप्रैल (वार्ता ) सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग-गोल्ले ने आज अपने आधिकारिक आवास, मिंतोकगांग में प्रसिद्ध बॉलीवुड फिल्म निर्माता अनुराग बसु और लोकप्रिय अभिनेता कार्तिक आर्यन तथा सुश्री लीला का गर्मजोशी से स्वागत किया। फिल्म दल पिछले एक सप्ताह से सिक्किम के विभिन्न सुरम्य स्थानों पर अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग कर रहा है। मुख्यमंत्री ने फिल्म दल को अपनी शुभकामनाएँ दीं और सिक्किम को फिल्मांकन स्थल के रूप में चुनने के लिए आभार स्वरूप पारंपरिक उपहार भेंट किए। उन्होंने आश्वासन दिया कि राज्य सरकार उनके प्रोजेक्ट के सुचारू संचालन के लिए हर संभव सहयोग प्रदान करेगी।सं सैनीवार्ता