राज्य » अन्य राज्यPosted at: Apr 3 2025 7:40PM तेलंगाना में अगले चार दिनों में हल्की बारिश, आंधी-तूफान के आसारहैदराबाद, 03 अप्रैल (वार्ता) तेलंगाना के अलग-अलग इलाकों में अगले चार दिनों के दौरान गरज के साथ छींटे या फिर 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ आंधी-तूफान के आसार जताये गये हैं। मौसम विभाग केन्द्र ने गुरुवार को यह जानकारी दी।मौसम विभाग कि एक दैनिक रिपोर्ट के मुताबिक राज्य के कुछ इलाकों में अगले चार दिनों के दौरान और नौ अप्रैल को हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ बौछार पड़ने का अनुमान जताया गया है। विभाग के मुताबिक राज्य में अगले चार दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है।विस्तृत समाचार के लिए हमारी सेवाएं लें।.