राज्य » राजस्थानPosted at: Apr 2 2025 11:18PM दिया कुमारी ने गंगापुरसिटी में किया एनएच 23 का निरीक्षणगंगापुरसिटी 02 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने बुधवार को गंगापुरसिटी बाईपास पर सड़क चौड़ाई कार्य का निरीक्षण किया। सुश्री दिया कुमारी ने निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य की गुणवत्ता खराब मिलने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिकारियों को समन्धित ठेकेदार को नोटिस देने और निर्माण कार्य सही करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सड़क की गुणवत्ता में खामियाँ बर्दाश्त नहीं होंगी। गौरतलब है की लालसोट- गंगापुर- करौली राष्ट्रीय राजमार्ग (एन एच 23) की चौड़ाई 7 मीटर से बढ़ाकर 10 मीटर किए जाने के कार्य का उन्होंने निरीक्षण किया था। इसके साथ ही निर्माण कार्य में देरी पर भी उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए तीव्र गति से पूर्ण गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्य पूरा कराने के निर्देश दिए ।जोरा वार्ता