Monday, Apr 7 2025 | Time 22:28 Hrs(IST)
राज्य » राजस्थान


दियाकुमारी ने विद्याधरनगर क्षेत्र में करीब ₹8.87 करोड़ के विकास कार्यों का किया शिलान्यास एवं लोकार्पण

दियाकुमारी ने विद्याधरनगर क्षेत्र में करीब ₹8.87 करोड़ के विकास कार्यों का किया शिलान्यास एवं लोकार्पण

जयपुर 07 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने सोमवार को अपने विधानसभा क्षेत्र विद्याधर नगर क्षेत्र के वार्ड संख्या 27 और 35 में आमजन को बेहतर यातायात, सुगम आवागमन एवं जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए ₹8.87 करोड़ रुपए की लागत से विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया।
सुश्री दिया कुमारी ने नगर निगम, जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) सार्वजनिक निर्माण विभाग और विधायक कोष के माध्यम से कराये जाने वाले इन कार्याें के शिलान्यास एवं लोकार्पण के अवसर पर कहा कि विद्याधर नगर विधानसभा का समग्र विकास उनकी प्राथमिकता है और क्षेत्र में यातायात, जलभराव, शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे का विकास कर लोगों के जीवन को बेहतर बनाना उनका लक्ष्य है।