Wednesday, Apr 2 2025 | Time 15:13 Hrs(IST)
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


नहर में मिला युवक का शव

नरसिंहपुर, 31 मार्च (वार्ता) मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले में एक युवक का शव नहर में बरामद हुआ है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार गोटेगांव थाना क्षेत्र के सिमरिया गांव के पास हरेरी माईनर में एक युवक का शव नग्न अवस्था में मिला है। मृतक मनोहर ठाकुर पुलिसथाना मुंगवानी के पस्ताना गांव निवासी है जो शुक्रवार को अपने दोस्त गोटेगांव के मुडिया निवासी लोकेश बरूआ के साथ जन्म दिन पार्टी में सम्मलित होने के गया था। इन दोनों ने नहर के किनारे अधिक शराब का सेवन किया। दोनो से उठते नहीं बन रहा था तभी मृतक ने कहां कि उसको गर्मी अधिक लग रही है तो वह अपने कपडे उतार कर नहर में चला गया जहां उसकी डूबने से मौत हो गई है।
पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की विवेचना कर रही है।
सं नाग
वार्ता