राज्य » राजस्थानPosted at: Apr 2 2025 11:16PM मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के फर्जी पत्र के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तारसवाई माधोपुर, 02 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में सवाईमाधोपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम से फर्जी पत्र जारी करके रणथम्भौर सेंचुरी में सफारी बुकिंग करवाने के मामले में गुजरात के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने बुधवार को बताया कि गुजरात के निर्मल ईनानी (30), वीरेन्द्र प्रताप सिंह शेखावत (23) और श्रेय मेहता (30) को बुधवार को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि इन्होंने रणथम्भौर अभयारण्य में निशुल्क घूमने के लिये धोखाधड़ी करते हुए रणथम्भौर बाघ परियोजना सवाई माधोपुर उप वन संरक्षक पर्यटन को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम से एक पत्र सोंपा था जिनमें इन्हें मुख्यमंत्री का निजी मेहमान के रूप में सफारी बुकिंग करवाकर सरकारी नियमों के तहत इन्हें सुविधायें मुहैया कराने को लिखा गया था। उन्होंने यह पत्र वाट्सएप पर भी भेजा। ममता गुप्ता ने बताया कि शक होने पर इस पत्र का सत्यापन मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय से करवाया गया तो वहां से इस पत्र को फर्जी बताया गया। जिसके बाद पुलिस ने इन तीनों को हिरासत में लिया और पूछताछ करने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। सं सुनील.अभयवार्ता