Tuesday, Apr 8 2025 | Time 14:31 Hrs(IST)
राज्य » अन्य राज्य


राज्यपाल को ‘वन यूनिवर्सिटी-वन रिसर्च’ के अंतर्गत चल रहे शोध कार्य की प्रगति पर दिया प्रस्तुतीकरण

देहरादून, 03 अप्रैल (वार्ता) कुमायूं विश्वविद्यालय, नैनीताल के कुलपति प्रो. दीवान सिंह रावत ने गुरुवार को राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह के समक्ष ‘वन यूनिवर्सिटी-वन रिसर्च’ कार्यक्रम के अंतर्गत चल रहे शोध कार्य की प्रगति पर प्रस्तुतीकरण दिया। विश्वविद्यालय द्वारा ‘‘उत्तराखण्ड में पारंपरिक पुष्प एवं जड़ी-बूटियों द्वारा औषधीय हर्बल चाय का विकास’’ विषय पर शोध किया जा रहा है।
प्रो. रावत ने शोध के उद्देश्य और प्रमुख निष्कर्षों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस शोध का उद्देश्य उत्तराखण्ड के पारंपरिक पुष्प एवं जड़ी-बूटियों से तैयार हर्बल टी को वैज्ञानिक परीक्षणों से प्रमाणित करना है, जिससे इसकी औषधीय गुणवत्ता सिद्ध हो सकें। उन्होंने बताया कि इस शोध के अंतर्गत 30 से अधिक पारंपरिक पुष्प एवं जड़ी-बूटियों के तहत तीन प्रमुख श्रेणियों की हर्बल टी विकसित की जा रही है, जिनमें एंटी-डायबिटिक टी, रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली चाय और एंटी-वायरल हर्बल चाय शामिल हैं।
कुलपति ने बताया कि कोविड-19 के बाद हर्बल उत्पादों की मांग में तेजी से वृद्धि हुई है। उन्होंने बताया कि उत्तराखण्ड के पारंपरिक पुष्प एवं जड़ी-बूटियां दुर्लभ और औषधीय गुणों से भरपूर हैं, जो अभी भी व्यापक रूप से उपयोग में नहीं आ पाई हैं। प्रस्तुतीकरण में वैज्ञानिक प्रामाणिकता और डीएनए बारकोडिंग तकनीक के बारे में बताया गया। जिससे जड़ी-बूटियों की प्रामाणिकता सुनिश्चित करने, मिलावट को रोकने और जैव चोरी (बायोपायरेसी) को नियंत्रित करने में सहायता मिलेगी।
राज्यपाल ने इस शोध की सराहना करते हुए कहा कि यह शोध उत्तराखण्ड की समृद्ध औषधीय परंपरा को वैज्ञानिक आधार प्रदान करेगी और सतत विकास को बढ़ावा देगी। उन्होंने कहा कि इस अध्ययन का लाभ स्थानीय समुदायों तक पहुँचना चाहिए, जिससे राज्य के किसानों और उद्यमियों को आर्थिकी बढ़ाने के अवसर प्राप्त हो सकें। उन्होंने उत्तराखण्ड की औषधीय जड़ी-बूटियों को वैश्विक पहचान दिलाने और वैज्ञानिक अनुसंधान को व्यावसायिक रूप देने के लिए संस्थानों, वैज्ञानिकों और उद्यमियों के समन्वय की आवश्यकता पर बल दिया।
लेफ्टिनेंट जनरल सिंह ने कहा कि इस शोध से राज्य के युवाओं को जैव प्रौद्योगिकी और हर्बल उत्पाद से विकास के क्षेत्र में नए अवसर मिलेंगे और उत्तराखण्ड का पारंपरिक ज्ञान आधुनिक विज्ञान के साथ मिलकर आर्थिक एवं सामाजिक प्रगति को दिशा देगा।
इस अवसर पर, अपर सचिव स्वाति एस. भदौरिया, जैव प्रौद्योगिकी विभाग, कुमायूं विश्वविद्यालय के विभागाध्यक्ष, प्रो. संतोष के. उपाध्याय उपस्थित रहे।
सुमिताभ, उप्रेती
वार्ता
More News
मोदी के श्रीलंका दौरे के दौरान मछुआरों की रिहाई के मुद्दे नहीं उठाने पर स्टालिन निराश

मोदी के श्रीलंका दौरे के दौरान मछुआरों की रिहाई के मुद्दे नहीं उठाने पर स्टालिन निराश

08 Apr 2025 | 12:41 AM

चेन्नई 07 अप्रैल (वार्ता) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के श्रीलंका दौरे के दौरान कच्चातीवु के पुनरुद्धार और प्रदेश के मछुआरों की रिहाई के मुद्दे को नहीं उठाने पर निराशा व्यक्त करते हुए सोमवार को उनके कल्याण के लिए 576.73 करोड़ रुपये के विशेष पैकेज की घोषणा की।

see more..
देहरादून सड़क हादसे में दो छात्रों की मौत, 13 घायल

देहरादून सड़क हादसे में दो छात्रों की मौत, 13 घायल

08 Apr 2025 | 12:39 AM

देहरादून, 07 अप्रैल (वार्ता) उत्तराखंड के देहरादून में सोमवार अपराह्न शिमला बायपास पर एक यात्री बस विपरीत दिशा से आ रहे एक सामान ढोने वाले छोटे वाहन को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें दो स्कूली छात्रों की मौत हो गई जबकि, पांच छात्र-छात्राओं सहित 13 यात्री घायल हो गये।

see more..
हाईकोर्ट ने ऊधमसिंह नगर पुलिस मुठभेड़ से जुड़े मामलों की मांगी सूची

हाईकोर्ट ने ऊधमसिंह नगर पुलिस मुठभेड़ से जुड़े मामलों की मांगी सूची

08 Apr 2025 | 12:36 AM

नैनीताल, 07 अप्रैल (वार्ता) उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने ऊधम सिंह नगर जिले में हाल ही में हुई पुलिस मुठभेड़ के मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) और जांच अधिकारी को मुठभेड़ से जुड़े मामलों की सूची अदालत में पेश करने को कहा है।

see more..
तमिलनाडु के मंत्री के परिसरों पर ईडी के छापे

तमिलनाडु के मंत्री के परिसरों पर ईडी के छापे

08 Apr 2025 | 12:34 AM

चेन्नई 07 अप्रैल (वार्ता) तमिलनाडु में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने सोमवार को राज्य के नगर प्रशासन मंत्री के एन नेहरू और प्रमुख रियल एस्टेट फर्म ट्रू वैल्यू होम्स (टीवीएच) के परिसरों पर छापे मारे।

see more..
कर्नाटक उच्च न्यायालय ने दुष्कर्म मामले में रेवन्ना की याचिका पर सुनवाई करने पर सहमति जतायी

कर्नाटक उच्च न्यायालय ने दुष्कर्म मामले में रेवन्ना की याचिका पर सुनवाई करने पर सहमति जतायी

08 Apr 2025 | 12:32 AM

बेंगलुरु 07 अप्रैल (वार्ता) कर्नाटक उच्च न्यायालय ने सोमवार को दुष्कर्म के एक मामले में निलंबित जनता दल (एस) (जेडीएस) सांसद प्रज्वल रेवन्ना की नई जमानत याचिका पर सुनवाई करने पर सहमति जताई जबकि उच्चतम न्यायालय ने पहले राहत के लिए उनकी याचिका खारिज कर दी थी।

see more..