Friday, Apr 4 2025 | Time 01:47 Hrs(IST)
राज्य » राजस्थान


राजस्थान में कांग्रेस की तीस प्रतिशत मण्डल कमेटियों की बैठकें हो चुकी-डोटासरा

जयपुर, 02 अप्रैल ( वार्ता) राजस्थान में संगठन की मजबूती के लिये प्रदेश कांग्रेस द्वारा 200 विधानसभा क्षेत्रों में 400 ब्लॉक तथा 2200 मण्डलों में संगठनात्मक बैठक करने के लिए समन्वयक नियुक्त किये गये और प्रदेशभर में 387 ब्लॉकों में संगठन की बैठकें आयोजित हो चुकी हैं। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने बुधवार को यहां प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर मीडिया को यह जानकारी दी। श्री डोटासरा ने बताया कि 30 प्रतिशत मण्डल कमेटियों की बैठक भी आयोजित हो चुकी है, शेष की बैठक अप्रैल के प्रथम सप्ताह में आयोजित होंगी। उन्होंने कहा कि मण्डल कांग्रेस कमेटियों का डेटा डिजिटल फार्मेट में प्राप्त हो चुका है
उन्होंने बताया कि बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों की सूची तथा प्रभारी की रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी को प्राप्त हो चुकी है तथा सभी समन्वयकों से प्रत्येक ब्लॉक में ली गई मीटिंग का फीडबैक लिया गया है एवं उस ब्लॉक में सक्रिय पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की जानकारी प्राप्त की गई है और मण्डलों के कार्याकलापों के संबंध में भी सूचना प्राप्त की गई है।
उन्होंने कहा कि संगठन के पदाधिकारियों की उपस्थिति मण्डल स्तर तक बैठकों में रहे यह सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वे स्वयं अपने विधानसभा क्षेत्र के मण्डल कांग्रेस कमेटियों की बैठक में शामिल हुये हैं।
जोरा
वार्ता