राज्य » बिहार / झारखण्डPosted at: Apr 3 2025 10:34PM वोट बैंक के लिए नहीं लोगों के कल्याण के लिए लाया जाता है कानून : विजयपटना, 03 अप्रैल (वार्ता) बिहार के उप मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि वोट बैंक के लिये नहीं लोगों के कल्याण के लिये कानून लाया जाता है। श्री सिन्हा ने गुरुवार को कहा कि देश में आज से नहीं बल्कि सदियों से सबको अपने धर्म का अनुसरण करने का अधिकार रहा है। उन्होंने कहा कि किसी धर्म प्रदर्शन की आजादी के नाम पर लोभ, लालच और भय से धर्म परिवर्तन नहीं कराया जा सकता। लोकसभा द्वारा पारित विधेयक में कहीं भी धार्मिक स्वतंत्रता में हस्तक्षेप नहीं किया गया है। इस विधेयक के माध्यम से जो बदलाव किए गए हैं वह विशुद्ध रूप से प्रशासनिक प्रकृति के है। इस विधेयक में वक्फ बोर्ड में धार्मिक दान से जुड़े कार्यों में किसी गैर-इस्लामिक सदस्य को जगह नहीं दी गई है। वक्फ बोर्ड या इसके परिसरों में जिन गैर-मुस्लिम सदस्यों को रखने की बात कही गई है ,उनका काम धार्मिक क्रियाकलापों से संबंधित नहीं होगा।विस्तृत समाचार के लिए हमारी सेवाएं लें।.