राज्य » बिहार / झारखण्डPosted at: Apr 3 2025 10:34PM स्ट्रीट वेंडर के लिए वरदान बना वेंडिंग जोनपटना, 03 अप्रैल (वार्ता) बिहार में स्ट्रीट वेंडर के लिये वेडिंग जोन वरदान बन गया है। राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (एनयूएलएम) के तहत बिहार के विभिन्न नगर निकायों में वेंडिंग जोन बनाए जा रहे हैं। अब तक 25 वेंडिंग जोन बन चुके हैं, जिनमें 1685 वेंडर को पुनर्वासित किया गया है। आंकड़ों के अनुसार, पटना नगर निगम में 17, सीतामढ़ी में तीन, बिहिया, भागलपुर, मोतिहारी, दरभंगा और बक्सर में एक वेंडिंग जोन बनाए गए हैं। इनमें कुल 1685 वेंडर को बसाया गया है, जिसमें पटना में 1023, बिहिया में 65, सीतामढ़ी में 170, भागलपुर में 152, मोतिहारी में 104, दरभंगा में 67 और बक्सर में 104 वेंडर्स को बसाया गया है। विस्तृत समाचार के लिए हमारी सेवाएं लें।.