Monday, Apr 7 2025 | Time 22:08 Hrs(IST)
राज्य » राजस्थान


सरिस्का में एलिवेटेड रोड का मार्ग परिवर्तन करने के विरोध में बंद रहे बाजार

अलवर 07 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में अलवर जिले के सरिस्का में नटनी का बारा से ताल वृक्ष तक बनाये जा रहे एलिवेटेड रोड के विरोध में सोमवार को कुशालगढ़, भरथरी, माधौगढ़ और थानागाजी के बाजार बंद रहे एवं ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर सभा का आयोजन किया।
ग्रामीणों की मांग है कि विधानसभा चुनाव के दौरान केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने नटनी का बारा से थानागाजी होते हुए इस एलिवेटेड रोड की घोषणा की थी, लेकिन अब कुछ नेताओं के कारण इसका मार्ग बदला जा रहा है।