Friday, Apr 4 2025 | Time 01:21 Hrs(IST)
राज्य » राजस्थान


हेला ख्याल दंगल आने वाली पीढ़ियों में भी इस लोक कला-गायन का बनेगा संवाहक-दियाकुमारी

दौसा, 02 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने विश्व प्रसिद्ध हेला ख्याल दंगल कार्यक्रम को हमारे संस्कार, संस्कृति और लोक कला की झलक बताते हुए कहा है कि परंपरागत तरीके से चला आ रहा यह दंगल आने वाली पीढ़ियों में भी इस लोक कला-गायन का संवाहक बनेगा।
सुश्री दिया कुमारी ने बुधवार को दौसा जिले के लालसोट में विश्व प्रसिद्ध हेला ख्याल दंगल में शिरकत की और यह बात कही। उन्होंने कहा कि हेला ख्याल दंगलों में अपनी अनूठी गायन शैली तथा लोक गायकी की विविध विधाओं के अनूठे प्रदर्शन से लालसोट का हेला ख्याल संगीत दंगल लोक गायकी का अनूठा संगम स्थल बना हुआ है। लोक गायकी में विशिष्टता के कारण वर्षो से लगातार चला आ रहा यह दंगल राष्ट्रीय स्तर पर लालसोट की पहचान बन चुका है।
उन्होंने कहा कि वर्षो से गणगौर के पर्व पर आयोजित इस संगीत दंगल में हेला ख्याल गायकी ने अनेक करवटे बदलते हुए विविध प्रकार की लोक विधाओं को जन्म दिया तथा सैकड़ों वर्षो से इस पड़ाव में आधुनिक सभ्यता एवं संस्कृति के बदलते आयामों के बावजूद अपने अस्तिव को बचाए रखकर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी अलग पहचान कायम करते हुए ख्याती भी अर्जित की हैं।
उपमुख्यमंत्री ने गणगौर की पूजा की। इस दौरान गायकों ने भाजपा सरकार में हुए अच्छे कामों का बखान भी किया वहीं पिछली कांग्रेस सरकार के दौरान हुए भ्रष्टाचार और पेपर लीक को लेकर भी गायन के माध्यम से तंज कसा गया। उपमुख्यमंत्री ने वर्षों से चली आ रही इस पद गायन की परंपरा को जीवित रखने के लिए दंगल समिति की सराहना की। उन्होंने कहा कि समिति इस विषय को लेकर सरकार को अपने सुझाव देवे, इस परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए सरकार हरसंभव मदद करेगी।
कार्यक्रम में विधायक रामबिलास मीणा, समिति के पदाधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे।
जोरा
वार्ता