Friday, Apr 4 2025 | Time 02:03 Hrs(IST)
राज्य » राजस्थान


हत्या के मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार

झुंझुनू, 02 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में झुंझुनूं जिले के पचेरी कला थाना क्षेत्र में पुलिस ने हत्या के मामले में फरार आरोपी पर्वत सिंह (35) को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस उपमहानिरीक्षक सह पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बुधवार को बताया कि 10 मार्च को राजेश कुमार का शव बावरीया बस्ती पचेरी गढ़ के पास मिला था। मृतक के भाई ने पर्वत सिंह, दयानन्द और सुमेर सिंह पर अपने भाई की हत्या का आरोप लगाया था। पुलिस ने जांच के बाद दयानंद को गिरफ्तार कर लिया जबकि पर्वत सिंह की तलाश के लिये पुलिस दल हैदराबाद भेजा गया। बाद में उसके जयपुर में होने की सूचना मिली तो पुलिस दल ने उसे जयपुर में ढूंढ़ निकाला और गिरफ्तार कर लिया।
सुनील.संजय
वार्ता