पार्लियामेंटPosted at: Apr 3 2025 12:59PM खाद्य की गुणवत्ता के साथ समझौता बर्दास्त नहीं : पासवान
नयी दिल्ली, 03 अप्रैल (वार्ता) सरकार ने कहा कि वह खाद्य उत्पाद की गुणवत्ता को लेकर गंभीर है और इसके साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग़ पासवान ने प्रश्नकाल के दौरान एक पूरक सवाल के जवाब में कहा कहा कि खाद्य उत्पाद की गुणवत्ता को लेकर कोई समझौता नहीं किया जाएगा। जब भी खाद्य को लेकर कोई मामला आया उसे और सशक्त बनाने का प्रावधान किया गया है।
श्री पासवान ने कहा कि फिलहाल देशभर में 205 फ़ूड टेस्टिंग लैब है जो लगभग 503 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। इनमें से 169 प्रोजेक्ट पूरे हो गए हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में सौ नए फ़ूड टेस्टिंग लैब बनाया जाएगा।
केंद्रीय मंत्री ने भाजपा के नवीन जिंदल के एक जिला एक खाद्य टेस्टिंग लैब खोलने के सवाल पर कहा राज्य सरकार से प्रस्ताव आने पर लैब खोलने पर विचार विचार किया जाता है। उन्होंने कहा कि पिछले एक दशक से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जैविक खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है जैविक खाद्य पदार्थ के लिए संगठित रूप से काम किया जा रहा है।
आजाद अशोक
वार्ता