Saturday, Apr 5 2025 | Time 01:35 Hrs(IST)
पार्लियामेंट


वक्फ संशोधन विधेयक राज्यसभा में पारित, संसद की लगी मुहर

वक्फ संशोधन विधेयक राज्यसभा में पारित, संसद की लगी मुहर

नयी दिल्ली 03 अप्रैल (वार्ता) राज्यसभा ने वक्फ बोर्डों की जवाबदेही , पारदर्शिता तथा दक्षता बढाने के लिए लाये गये वक्फ (संशोधन) विधेयक 2025 और मुसलमान वक्फ (निरसन) विधेयक 2025 को विपक्षी सदस्यों के सभी संशोधनों को खारिज करते हुए शुक्रवार को मतविभाजन के जरिये 95 के मुकाबले 128 मतों से पारित कर दिया।
सदन ने द्रमुक के तिरूचि शिवा के एक संशोधन प्रस्ताव को भी मतविभाजन के जरिये खारिज किया। इस प्रस्ताव के पक्ष में 92 और विपक्ष में 125 मत पड़े।
इसके साथ ही विधेयक पर संसद की मुहर लग गयी। लोकसभा इसे पहले ही पारित कर चुकी है। विपक्षी दलों के अनेक सदस्यों ने विधेयक के तकरीबन हर अनुच्छेद में संशोधन के प्रस्ताव दिये थे लेकिन सदन ने इन सभी प्रस्तावों को ध्वनिमत से खारिज कर दिया।
अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने विधेयक पर करीब तेरह घंटे चली चर्चा का देर रात सवा एक बजे बेहद संक्षिप्त जवाब देते हुए कहा कि यह विधेयक किसी की धार्मिक भावना को चोट पहुंचाने के लिए नहीं बल्कि मुस्लिम समुदाय के अधिक से अधिक लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए लाया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि वक्फ संपत्तियों में किसी तरह का हस्तक्षेप नहीं किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि सरकार ने विधेयक में संयुक्त संसदीय समिति की सिफारिशों तथा देश भर के अन्य हितधारकों के ज्यादा से ज्यादा सुझावों को शामिल किया है। उन्होंने कहा कि मसौदा विधेयक और मूल विधेयक के स्वरूपों को देखकर इस बात का भलीभांति अंदाजा लगाया जा सकता है कि सरकार ने सभी हितधारकों को साथ लेकर चलने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि जिन संपत्तियों के दस्तावेज हैं उनके साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की जायेगी।
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि विपक्ष कह रहा है कि देश के मुसलमान गरीब हैं तो सोचने की बात है कि वे किसके कारण गरीब हैं। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद देश में सबसे अधिक समय तक सरकार तो कांग्रेस की ही रही है।
वक्फ बोर्ड में गैर मुस्लिम को शामिल किये जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड एक वैधानिक संस्था है तो इस तरह की संस्थाओं का धर्मनिरपेक्ष होना जरूरी है इसलिए इसमें मुस्लिम समुदाय से अलग कुछ लोगों को शामिल किया जा रहा है लेकिन उनका बहुमत नहीं रहेगा और वक्फ बोर्ड का प्रबंधन मुस्लिमों के पास ही रहेगा।
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि देश भर से अनेक शिष्टमंडलों ने वक्फ बोर्डों में एकाधिकार को समाप्त करने की मांग की थी और इसे ध्यान में रखकर विधेयक में सभी वर्गों को प्रतिनिधित्व देकर इसे समावेशी बनाया गया है। उन्होंने कहा कि इस विधेयक से मुसलमानों का फायदा होने वाला है और विपक्ष को लोगों को बेवजह गुमराह नहीं करना चाहिए।
उनके जवाब के बाद सदन ने विधेयक को ध्वनिमत से पारित कर दिया।
संशाेधन के प्रस्ताव कांग्रेस के नासिर हुसैन, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के पी संदोष कुमार, जॉन ब्रिटास , माकपा के ए ए रहीम, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के वी शिवादासन , राष्ट्रीय जनता दल के मनोज झा, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) की फौजिया खान, द्रमुक के तिरूचि शिवा , द्रमुक की कनिमोझी एन वी एन सोमू , आई यू एम एल के अब्दुल वहाब और भाकपा के पी पी सुनीर आदि सदस्यों ने दिये थे।
संजीव सैनी
वार्ता

More News
राज्यसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल तक स्थगित

राज्यसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल तक स्थगित

04 Apr 2025 | 2:35 PM

नयी दिल्ली 04 अप्रैल (वार्ता) राज्यसभा की कार्यवाही की शुक्रवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गयी। सभापति जगदीप धनखड़ ने सदन में कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने की घोषणा करते हुए कि बजट सत्र में सदन की उत्पादकता 90 प्रतिशत रही है। सत्र का समापन वंदे मातरम् की धुन के साथ हुआ।

see more..
सोनिया के बयान पर लोक सभा में हंगामा, कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिये स्थगित

सोनिया के बयान पर लोक सभा में हंगामा, कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिये स्थगित

04 Apr 2025 | 1:25 PM

नयी दिल्ली, 04 अप्रैल (वार्ता) वक्फ (संशोधन) विधेयक को मनमाने तरीके से पारित कराये जाने के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुये लोक सभा में शुक्रवार को उसकी निंदा की गयी और इस पर विपक्ष के हंगामें के कारण सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिये स्थगित कर दी गयी।

see more..
राज्य सभा में शक्ति सिंह गोहिल, अरुण सिंह सहित चार सदस्यों को जन्म दिन की बधाई

राज्य सभा में शक्ति सिंह गोहिल, अरुण सिंह सहित चार सदस्यों को जन्म दिन की बधाई

04 Apr 2025 | 1:23 PM

नयी दिल्ली, 04 अप्रैल (वार्ता) राज्य सभा में शुक्रवार को सर्वश्री शक्ति सिंह गोहिल और श्री अरुण सिंह को जन्म दिन की बधाई दी गयी। उनके साथ ही सदन ने सदस्य श्री सुखेन्दु शेयर राय और श्री आर धर्मार को भी जन्म दिन की शुभकामनायें दीं, जिनका जन्म दिन शनिवार को पड़ रहा है।

see more..
हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही एक बजे तक स्थगित

हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही एक बजे तक स्थगित

04 Apr 2025 | 12:41 PM

नयी दिल्ली 04 अप्रैल (वार्ता) राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने शुक्रवार को हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही पहले बारह बजे तक और फिर एक बजे तक स्थगित कर दी जिससे शून्यकाल और प्रश्नकाल नहीं हो सके।

see more..