नयी दिल्ली, 02 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आरोप लगाया है कि भाजपा अल्पसंख्यकों को दूसरे दर्जे का नागरिक मानती है और इस विधेयक के जरिए वह उनकी संपत्ति को निशाना बनाकर उसे हड़प्पना चाहती है।
श्री खरगे ने कहा “मोदी सरकार का वक्फ (संशोधन) विधेयक पूरी तरह से असंवैधानिक है, जो धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार को कमजोर करता है और व्यक्तिगत कानूनों को राज्य के नियंत्रण में लाने का प्रयास करता है।
”
उन्होंने कहा “भाजपा ने लंबे समय से अल्पसंख्यकों को दूसरे दर्जे का नागरिक माना है, अब वह इस विधेयक के जरिए उनकी संपत्तियों को निशाना बना रही है।