नयी दिल्ली, 03 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा में गुरुवार को वायुयान वस्तुओं में हित संरक्षण विधेयक, 2025 ध्वनिमत से पारित कर दिया गया।
इससे पहले इस विधेयक पर हुई चर्चा का जवाब देते हुये नागर विमानन मंत्री के राममोहन नायडू ने कहा कि इस विधेयक को लाने का मकसद विमानों की उपलब्धता बढ़ाना है।
विमानन कंपनियों ने 1700 विमानों के लिये आर्डर दे रखा है लेकिन प्रति माह पांच या छह विमान ही आ पा रहे हैं, अत: लीज पर विमान लेने की जरूरत है।