Friday, Apr 4 2025 | Time 12:44 Hrs(IST)
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


अनुसूचित जातियों और दिव्यांग व्यक्तियों को 9.14 करोड़ की सहायता वितरित: डॉ. बलजीत कौर

चंडीगढ़, 03 अप्रैल (वार्ता) पंजाब की सामाजिक न्याय, अधिकारिता एवं अल्पसंख्यक मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने गुरूवार को कहा कि अनुसूचित जातियों और दिव्यांग व्यक्तियों के कल्याण के लिए वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान 522 लाभार्थियों को 9.14 करोड़ रुपये की ऋण राशि वितरित की गई है। इसमें 1.46 करोड़ रुपये की सब्सिडी शामिल है।
डॉ. कौर ने कहा कि सरकार शिक्षा, वित्तीय सहायता और सामाजिक उत्थान के माध्यम से समाज के हाशिये पर पड़े और वंचित वर्गों को सशक्त बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि पंजाब अनुसूचित जाति और विकलांग व्यक्ति वित्त और विकास निगम समाज के इन वर्गों को स्वरोजगार और उच्च शिक्षा प्राप्त करने में मदद करने के लिए रियायती ऋण प्रदान कर रहा है। उन्होने बताया कि राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के तहत अनुसूचित जाति समुदाय का कोई भी व्यक्ति जिसकी आयु 18 से 55 वर्ष के बीच है और जिसकी वार्षिक आय तीन लाख रुपये तक है, स्वरोजगार या उच्च शिक्षा के लिए ऋण लेने के लिए पात्र है।