Tuesday, Apr 1 2025 | Time 13:47 Hrs(IST)
राज्य » उत्तर प्रदेश


इन्वेस्ट यूपी जल्द शुरू करेगा उन्नत निवेश मित्र 3.0 पोर्टल

लखनऊ 29 मार्च, (वार्ता) उत्तर प्रदेश की निवेश प्रोत्साहन एजेंसी (इन्वेस्ट यूपी) ऑनलाइन सिंगल-विंडो क्लीयरेंस सिस्टम-निवेश मित्र 3.0 के अपग्रेड वर्जन को जल्द लांच करेगा जिससे व्यापार में सुगमता तथा सुव्यवस्थित व्यापार संचालन व संवर्धन बढ़ावा मिलेगा।
अधिकृत सूत्रों ने शनिवार को बताया कि निवेश मित्र 3.0 राष्ट्रीय सिंगल विंडो पोर्टल के साथ जुड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो निवेशकों को एक सहज और एकीकृत प्लेटफ़ॉर्म प्रदान करेगा। यह अपग्रेडेड प्रणाली विभागों के बीच कनेक्टिविटी में मौजूदा चुनौतियों का समाधान करने, स्वचालन प्रक्रियाओं को बढ़ाने और निवेशकों को अधिक कुशल और उपयोगकर्ता के अनुकूल अनुभव प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
उन्होने बताया कि एकीकृत डिजिटल इकोसिस्टम केंद्रीय और राज्य पोर्टलों के साथ बढ़ी हुई अंतर-संचालन क्षमता एक समन्वित निवेश यात्रा सुनिश्चित करती है, जिससे प्रदेश में निवेश अनुकूल नीतियों को बढ़ावा मिलेगा जबकि पुनर्निर्मित सामान्य आवेदन प्रपत्र (सीएएफ) स्थानीय भाषाओं में उपलब्ध एक गतिशील प्रपत्र है। यह नो योर अप्रूवल्स (केवाईए) के आधार पर उपयोगकर्ता प्रोफ़ाइल के अनुरूप विकसित किया गया है, जो निवेशकों को निवेश मे सुविधा प्रदान करने में सहायक होगा।
निवेश मित्र का उद्देश्य नियामक प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित करना और पारदर्शिता बढ़ाना है। इसका प्राथमिक उद्देश्य लाइसेंस, अनुमोदन और परमिट से संबंधित ऑनलाइन आवेदनों के लिए एक इलेक्ट्रॉनिक-आधारित पारदर्शी प्रणाली को एकीकृत करके व्यापार करने में आसानी को सुविधाजनक बनाना है। इसके अतिरिक्त, निवेश मित्र पोर्टल उद्यमियों के लिए उनके विनियामक इंटरैक्शन में समय और प्रयास को कम करने के लिए एकल-खिड़की समाधान प्रदान करता है। वर्तमान निवेश मित्र 40 से अधिक विभागों में 500 से अधिक सेवाओं के लिए मंज़ूरी प्राप्त करने में सहायता करता है।
प्रदीप
वार्ता