राज्य » उत्तर प्रदेशPosted at: Apr 1 2025 12:47PM शाहजहांपुर में तीन गौ तस्कर गिरफ्तारशाहजहांपुर 01 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले के निगोही क्षेत्र में पुलिस ने एक सशस्त्र मुठभेड़ के बाद तीन गौ तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने मंगलवार को बताया कि पुलिस ने एक सूचना के आधार पर बीती रात तालगांव गांव निवासी नसीम, सलमान तथा अफजल समेत चार लोगों की कठिना नदी के पास घेराबंदी कर उन्हे ललकारा जिस पर उन्होने पुलिस पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया। जवाबी कार्रवाई में नसीम (25) तथा सलमान (28) के गोली लग गई जिसके बाद उन्हे धर दबोचा गया जबकि दो आरोपी घटना स्थल से भाग गए।विस्तृत समाचार के लिए हमारी सेवाएं लें।.