लखनऊ 02 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश गन्ना विकास परिषद (यूपीएसडीसी) ने सोशल मीडिया पर लाइव सत्रों के माध्यम से 9 लाख से अधिक गन्ना किसानों को सफलतापूर्वक प्रशिक्षित किया है। विभागीय सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में इस पहल का उद्देश्य किसानों को आधुनिक तकनीकों से लैस करना है, जिससे गन्ना उत्पादन और उत्पादकता में उत्तर प्रदेश को अग्रणी राज्य के रूप में स्थान मिल सके।