राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचलPosted at: Apr 3 2025 7:40PM वक्फ संशोधन विधेयक अल्पसंख्यकों के मामलों में हस्तक्षेप है : अधिवक्ता धामीअमृतसर, 03 अप्रैल (वार्ता) शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने गुरुवार को कहा कि लोकसभा में पेश वक्फ संशोधन विधेयक अल्पसंख्यकों से जुड़े मामलों में केंद्र सरकार का सीधा हस्तक्षेप है। एडवोकेट धामी ने कहा कि यह संशोधन विधेयक संबंधित पक्षों को विश्वास में लिए बिना लाया गया है, जिससे बड़ा विवाद पैदा हो गया है। ऐसा लगता है कि सरकार की मंशा अल्पसंख्यकों के अधिकारों को खत्म कर अपनी मर्जी से प्रशासन चलाने की है। एसजीपीसी हमेशा अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा के पक्ष में रही है और वह अल्पसंख्यक समुदाय के अधिकारों के खिलाफ लिए गए किसी भी फैसले का विरोध करती है। विस्तृत समाचार के लिए हमारी सेवाएं लें।.