राज्य » उत्तर प्रदेशPosted at: Apr 1 2025 1:08PM डिजिटल दुनिया में डेटा बैकअप पर होती है यूजर्स की खास निगाहलखनऊ 01 अप्रैल (वार्ता) सूचना प्रौद्योगिकी के युग में अब कंपनियां ही नहीं बल्कि आम यूजर्स भी ज्यादा डेटा बैकअप वाली डिवाइस को तवज्जो देने लगें हैं। मोबाइल फोन,लैपटॉप,टेबलेट या डेस्क टाप कम्प्यूटर की खरीददारी के समय यूजर्स की निगाह ज्यादा डेटा बैकअप वाली डिवाइस पर होती है। यूजर्स का मानना है कि आफिस का काम हो, व्यक्तिगत फाईलें हों, या पुरानी यादें, सब कुछ डिजिटल दुनिया में स्टोर होता है। अगर डिवाईस खराब हो जाए, या गलती से डेटा डिलीट हो जाए या किसी प्राकृतिक संकट या चोरी की वजह से डेटा चला जाए, तो क्या होगा। ऐसे में पछतावे के अलावा कुछ बचा नहीं रह जाता। ऐसे में समझदारी इसी में है कि नियमित अंतराल में डेटा का प्रबंधन करते रहा जाये।विस्तृत समाचार के लिए हमारी सेवाएं लें।.