नयी दिल्ली, 03 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा में ‘वायुवान वस्तुओं में हित संरक्षण विधेयक 2025’ पर सदस्यों ने गुरुवार को कहा कि विमानन क्षेत्र में देश तेजी से तरक्की कर रहा है और जन सामान्य का विमान से यात्रा करने का सपना पूरा हो रहा है लेकिन यह सपना और प्रभावी तरीके से तब ही साकार हो सकता है जब गांवों को उड़ान सेवा से जोड़कर ग्रामीणों को हवाई सेवा उपलब्ध कराई जा सके।
समाजवादी पार्टी की रुचि वीरा ने चर्चा में हिस्सा लेते हुए कहा कि यह देश के वायु सेवा के क्षेत्र को सुरक्षित बनाने और मानकों को बढाकर वायु सेवा को मजबूत बनाने वाला विधेयक है और इसके तहत उनके संसदीय क्षेत्र मुरादाबाद में वायु सेवा से जोड़ने की मांग की और कहा कि दो और तीन टियर शहरों में वायु सेवा को विकसित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुराबाद जैसे शहर को हवाई क्षेत्र से जोड़ने की जरूरत है और उड़ान सेवा का लाभ उनके क्षेत्र को मिलना चाहिए। उनका कहना था कि मुरादाबाद से लखनऊ के बीच सेवा शुरू की गई थी, लेकिन अब इस सेवा को बंद कर दिया गया है। यह सेवा बंद क्यों की गई, इसकी जानकारी उनके पास नहीं है। उन्होंने कहा कि मुरादाबाद हवाई अड्डे का ज्यादा प्रभावी बनाया जाना चाहिए।