राज्य » उत्तर प्रदेशPosted at: Mar 29 2025 10:05PM जालौन : चैत्र नवरात्रि पर माता के स्वागत में मंदिरों में भव्य सजावट, सुरक्षा चाक चौबंदजालौन 29 मार्च (वार्ता) उत्तर प्रदेश के जनपद जालौन में नवरात्रि और ईद को देखते हुए जिले भर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। नवरात्रि के शुभारंभ पर मंदिरों में भव्य सजावट की जा रही है, और श्रद्धालु अपने घरों के मंदिरों को भी सुंदर रूप देने में लगे हुए हैअपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार वर्मा ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि नवरात्रि के दौरान प्रमुख मंदिरों पर ड्रोन कैमरों से निगरानी रखी जाएगी। इसके अलावा, पीएसी, स्थानीय पुलिस और प्रशासन की टीमों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।शक्तिपीठ जालौन वाली माता, शक्तिपीठ बैरागढ़ देवी, शक्तिपीठ मां संकट मैया, शक्तिपीठ बलखंडी मैया, शक्तिपीठ रक्त दंतिका मैया सहित जिले के सभी बड़े मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया गया है।इसी प्रकार, ईद को ध्यान में रखते हुए भी सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। जिले के ग्रामीण इलाकों में पुलिस प्रशासन ने पहले से ही अपनी निगरानी बढ़ा दी है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। पुलिस बल के जवान संवेदनशील क्षेत्रों में गश्त कर रहे हैं और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने वालों या सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। त्योहारों को शांतिपूर्ण और सुरक्षित वातावरण में मनाने के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और जनता से भी सहयोग की अपील की गई है।सं सोनियावार्ता