Tuesday, Apr 8 2025 | Time 00:46 Hrs(IST)
दुनिया


ट्रम्प , जिनपिंग की मुलाकात की संभावना कम: वाइल्डर

ट्रम्प , जिनपिंग की मुलाकात की संभावना कम: वाइल्डर

वाशिंगटन/बीजिंग, 07 अप्रैल (वार्ता ) अमेरिका की केंद्रीय खुफिया एजेंसी (सीआईए) के पूर्व अधिकारी डेनिस वाइल्डर ने कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच अब मुलाकात की संभावना बहुत कम है, क्योंकि चीन को फेंटेनाइल (मस्तिष्क की दर्द निवारक दवा) समस्या पर सकारात्मक कदम उठाने की जरूरत है।
श्री वाइल्डर ने साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट से कहा , “हम अभी श्री जिनपिंग-श्री ट्रंप की मुलाकात से बहुत दूर हैं। मुझे नहीं लगता कि यह जल्द होगी। इसका कारण यह है कि चीन ने श्री ट्रंप को उचित रूप से जवाब नहीं दिया है। श्री ट्रम्प ने स्पष्ट कर दिया है कि वार्ता शुरू होने से पहले चीन को फेंटेनाइल समस्या पर सकारात्मक कदम उठाने की जरूरत है।”

More News
मुर्मु ने की पुर्तगाल में राष्ट्रपति सूसा के साथ द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर चर्चा

मुर्मु ने की पुर्तगाल में राष्ट्रपति सूसा के साथ द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर चर्चा

07 Apr 2025 | 11:12 PM

लिस्बन (पुर्तगाल), 07 अप्रैल (वार्ता) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने पुर्तगाल की अपनी यात्रा के पहले दिन सोमवार को मेजबान राष्ट्रपति मार्सेलो रेबेलो डी सूसा के साथ व्यापार, पर्यटन, स्वच्छ ऊर्जा तथा संस्कृति जैसे विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर विस्तृत और सार्थक चर्चा की।

see more..