ढाका 07 अप्रैल (वार्ता) बंगलादेश के मुख्य सलाहकार मोहम्मद युनूस ने सुस्त आर्थिक विकास और अस्थिरता से जूझ रहे देश के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को पत्र लिखकर निर्यात पर लगाए गए 37 प्रतिशत टैरिफ से तीन महीने की राहत मांगी है।
द बिजनेस स्टैंडर्ड बीडी के अनुसार इसके अलावा उन्होंने सभी अमेरिकी निर्यातों पर बंगलादेश के आयात शुल्क में 50 प्रतिशत की कटौती की पेशकश की।