Sunday, Apr 6 2025 | Time 03:56 Hrs(IST)
राज्य » बिहार / झारखण्ड


वक्फ संसोधन विधेयक पर विपक्षी दल मुस्लिमों को गुमराह कर रहे: शाहनवाज

समस्तीपुर, 05 अप्रैल (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने आरोप लगाया कि विपक्षी दल नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) की तरह वक्फ संसोधन विधेयक पर मुसलमानों को गुमराह करने मे लगे है।
श्री हुसैन ने शनिवार को समस्तीपुर स्थित अथिति गृह में भाजपा द्वारा आयोजित एक पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि विपक्षी दलों के पास अब कोई मुद्दा नहीं है इसलिए वक्फ विधेयक पर सीएए की तरह देश भर में एक बार फिर से दुष्प्रचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह विधेयक गरीब मुसलमानों के हित में है और इसके माध्यम से अब वक्फ की जमीन पर जो भी अवैध कब्जा होगा वह हटेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासनकाल में मुस्लिम भाईयों को घबराने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि इस सरकार का सबका-साथ, सबका विकास और सबका-विश्वास ही प्राथमिकता है।