Sunday, Apr 6 2025 | Time 03:41 Hrs(IST)
राज्य » बिहार / झारखण्ड


सारण: छत से गिरकर राजमिस्त्री की मौत

छपरा,05 अप्रैल (वार्ता) बिहार में सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र में छत की ढलाई के लिए सेंटरिंग कर रहे एक राजमिस्त्री की गिरकर मौत हो गई है।
पुलिस सूत्रों ने शनिवार को यहां बताया कि मुन्नी मोड़ निवासी भोला साह का पुत्र रविंद्र साह पूरब टोला गांव में एक नये मकान में छत ढालने के लिए सेंटरिंग का काम करते हुए अनियंत्रित होकर उपर से नीचे गिर गया। जिसकी जानकारी मिलने पर वहां मौजूद लोग उसे इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में लेकर पहुंचे,जहां चिकित्सक ने प्राथमिक चिकित्सा के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। सदर अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।