Wednesday, Apr 2 2025 | Time 01:58 Hrs(IST)
बिजनेस


किसानों को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने की पहल

नयी दिल्ली 20 मार्च (वार्ता) फसलों को होने वाले नुकसान आदि से परेशान किसानों को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाने के उद्देश्य से प्रमुख कृषि-प्रौद्योगिकी समाधान प्रदाता एग्रीबिड प्राइवेट लिमिटेड ने महादेवस्थ टेक्नालॉजीज के साथ किया है।
कंपनी ने आज यहां कहा कि एग्रीबिड भारत में किसानों के बीच मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता प्रदान करने के लिए महादेवस्थ टेक्नोलॉजीज के साथ करार किया है। हालांकि समाज और मीडिया में खेती पर लिए गए कर्जे की प्रमुखता से चर्चा होती है, और किसानो के मानसिक स्वास्थ्य पर फसल की विफलता; कर्जे से परेशान; सामाजिक समर्थन का अभाव; आय में बार-बार रुकावट; प्राकृतिक आपदा (सूखा और बाढ़); युवा पीढ़ी की करियर समस्याएं; युवा किसानों का शहरी स्थानों की ओर पलायन आदि का विपरीत प्रभाव होता है। इसिलए अब समय आ चूका है की किसानों की हर संभव तरीके से मदद की जाये।
कंपनी के सह संस्थापक मनोज सुवर्ण ने कहा “देश के अन्नदाता के जीवन को बढ़ाना ,सुधारना और उन्हें वैश्विक मानचित्र पर लाना हमारा उद्देश्य है। हम बाजार की अक्षमताओं को कम करने और अपने कृषक समुदाय के जीवन को बेहतर बनाने के लिए तत्पर हैं। हमें लगता है कि मानसिक स्वास्थ्य एक ऐसा विषय है, जिसके बारे में हम सभी को बात करने की जरूरत है। हर कोई अपने जीवन में चिंता के अलग-अलग रूपों से पीड़ित होता है, और हो सकता है वो इस मानसिक तनाव से काफी लम्बे समय से गुजर रहा हो । मानसिक परेशानी को गंभीर नहीं माना जाता, इसके लक्षण दिखाई नहीं देते, कोई टाँके , दर्द या एक्स-रे नहीं होता। शायद ही कभी मानसिक बीमारी का शारीरिक प्रमाण होता है, लेकिन व्यापक तौर पर मानसिक बीमारी से पीड़ित लोगों के लिए, दर्द और थकावट कहीं गहरी और भारी होती है। हम महादेवस्थ टेक्नोलॉजीज के साथ करार कर के गर्व महसूस कर रहे हैं, क्योंकि यह डिजिटल प्लेटफॉर्म भावनात्मक कल्याण के लिए है ,जो जागरूकता, निदान और मूल्यांकन के माध्यम से हीलिंग करता है । यह टाई-अप किसानों के जीवन में विकास और सकारात्मक विकास लाने में योगदान देगा। अन्य लोगों की तरह किसानो के लिए भी ,अच्छा मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य होना आवश्यक है, इसलिए आवश्यक है की हम इसे भी प्राथमिकता दें।”
महादेवस्थ टेक्नोलॉजीज के संस्थापक सदस्य देवेश कुमार ने कहा,“हमारा दृढ़ विश्वास है, कठिन समय अधिक समय तक नहीं रहता है, लेकिन कठोर लोग रहते हैं! मानसिक स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहें, सकारात्मक रहें, दयालु रहें और सबसे जरूरी बात जीवन के प्रति आभारी रहें। हमारा मिशन इस दुनिया को तनाव मुक्त बनाना है। हम मनोविज्ञान, विशेष शिक्षा, जीवन कोचिंग, करियर परामर्श और आध्यात्मिक उपचार के क्षेत्र से प्रमाणित विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में मुद्दों की एक विस्तृत श्रृंखला को कवर करते हैं। हमारा कार्यक्रम न केवल भावनात्मक पहलुओं को सामने लाता है बल्कि कई अन्य तनावों को भी शामिल करता है। हम नवीनतम सरकारी योजनाओं, अतिरिक्त राजस्व धाराओं, वित्तीय समावेशन और योजना, शारीरिक स्वास्थ्य जागरूकता और जांच पर नियमित अपडेट भी प्रदान करते हैं। हम एग्रीबिड के साथ जुड़कर खुश हैं और भारत में कृषक समुदाय को मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता प्रदान करने की पहल में योगदान करते हैं।”
शेखर
वार्ता
More News
अडानी गंगावरम पोर्ट ने रेलवे बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए दो नए इंजन जोड़े

अडानी गंगावरम पोर्ट ने रेलवे बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए दो नए इंजन जोड़े

02 Apr 2025 | 12:38 AM

विशाखापत्तनम, 01 अप्रैल (वार्ता) देश के सबसे गहरे और अत्याधुनिक बंदरगाहों में से एक अडानी गंगावरम पोर्ट ने अपने रेलवे बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए दो नए डब्ल्यूडीजी3ए इंजनों को शामिल किया है।

see more..
मारुति के यात्री वाहनों की बिक्री 0.5 प्रतिशत बढ़ी

मारुति के यात्री वाहनों की बिक्री 0.5 प्रतिशत बढ़ी

02 Apr 2025 | 12:35 AM

नई दिल्ली 01 अप्रैल (वार्ता) देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एसएसआईएल) की 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष में घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की बिक्री इसके पिछले वित्त वर्ष में 17 लाख 59 हजार 881 के मुकाबले 0.5 प्रतिशत की मामूली बढ़ोतरी के साथ 17 लाख 60 हजार 767 इकाई पर पहुंच गई।

see more..
शेयर बाजार में कोहराम से निवेशकों के डूबे 3.44 लाख करोड़ से अधिक

शेयर बाजार में कोहराम से निवेशकों के डूबे 3.44 लाख करोड़ से अधिक

01 Apr 2025 | 8:55 PM

मुंबई 01 अप्रैल (वार्ता) अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनाल्ड ट्रंप के बुधवार से पारस्परिक टैरिफ लागू करने की धमकी से हुई भारी चौतरफा बिकवाली से आज शेयर बाजार में मचे कोहराम से निवेशकों के 3.44 लाख करोड़ रुपये से अधिक डूब गए।

see more..
टीसीएस बना श्नाइडर इलेक्ट्रिक मैराथन डी पेरिस का आधिकारिक एआई साझेदार

टीसीएस बना श्नाइडर इलेक्ट्रिक मैराथन डी पेरिस का आधिकारिक एआई साझेदार

01 Apr 2025 | 8:51 PM

मुंबई 01 अप्रैल (वार्ता) सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) सेवा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) को श्नाइडर इलेक्ट्रिक मैराथन डी पेरिस का आधिकारिक एआई और तकनीकी साझेदार नियुक्त किया गया है।

see more..
आरबीआई के पास 2000 रुपये के 98 प्रतिशत नोट जमा

आरबीआई के पास 2000 रुपये के 98 प्रतिशत नोट जमा

01 Apr 2025 | 10:06 PM

मुंबई, 01 अप्रैल (वार्ता) भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बताया कि अब तक 2000 रुपये के 98 प्रतिशत नोट उसके पास वापस आ चुके हैं।

see more..