भरतपुर 02 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में डीग जिले के खोह थाना क्षेत्र के हिंगोटा गांव में एक छप्परपोश मकान में आग लग जाने से दो मासूम बच्चियों की जलने से मौत हो गयी।
पुलिस ने बताया कि हिंगोटा गांव निवासी दीनू मेव के छप्पर पोश मकान में मंगलवार रात्रि अचानक लगी भीषण आग की घटना के बाद गांव में अफरातफरी के बीच चीख- पुकार मच गई। हादसे में मकान में सो रहे दीनू मेव के छह एवं चार वर्षीय बालिका की मौत हो गयी। हादसे के समय दीनू मेव मकान पर नहीं था।